चित्तौड़गढ़-481 वीं जयन्ति पर महाराणा प्रताप को किया नमन, चित्तौड़गढ में सांसद एवं विधायक ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ दी श्रद्धान्जलि।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप की 481 वीं जयंती के अवसर पर सांसद चंद्र प्रकाश जोशी एवं विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रताप पार्क स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धान्जलि अर्पित की।
इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप मेवाड़ ही नहीं संपूर्ण देश के गौरव है, महाराणा प्रताप ने राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया पर मेवाड़ की आन को आंच तक नहीं आने दी, ऐसे हिंदुओं सूरज को हम नमन करते हैं। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि वीर योद्धा और बेहतरीन युद्ध रणनीतिकार के तौर पर मशहूर महाराणा प्रताप ने बार-बार मुगलों द्वारा किए जाने वाले हमलों का न सिर्फ करारा जवाब दिया, बल्कि अपनी अंतिम सांस तक उन्होंने मेवाड़ की रक्षा की, ऐसे वीर प्रतापी योद्धा को नमन करते हुए विधायक आक्या ने राजस्थान विधानसभा भवन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना करने की मांग राज्य सरकार से की है। इस अवसर पर कोविड़ 19 टीकाकरण हेतु जनजागरण हस्ताक्षर अभियान में सांसद, विधायक एवमं पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किये।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र झंवर, नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, पूर्व नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, नगर महामंत्री विश्वनाथ टांक, पूर्व नगर अध्यक्ष एवं पार्षद नरेंद्र पोखरना, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भोलाराम प्रजापत, पूर्व पार्षद नवीन पटवारी भाजयुमो आईटी संयोजक राजन माली के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।