चित्तौड़गढ़- चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति सभागार जिला कलक्टर की अध्यक्षता में पीएमएफएमई को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। पीएमएफएमई योजना के तहत सूक्ष्म उद्यमों के विकास को लेकर कार्यशाला का आयोजन बुधवार को पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला में ज़िला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, गुड़ उद्योग व अन्य खा़द्य प्रसंस्करण उद्योगों से संबंधित उद्यमी, प्रगतिशील किसान, स्वयं सहायता समूह, एफ.पी.ओ. के सदस्य व मंडी सचिव संतोष मोदी, कुंदन देवल, पंकज पारख, एलडीएम आलोक सिंह एवं जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह उपस्थित रहे।
कार्यशाला में योजना की विस्तृत जानकारी महेश सिंह व वंदना तिवारी ने पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी। कार्यशाला में मार्केटिंग बोर्ड से अंकित व श्रवण भी उपस्थित थे। नाबार्ड के डीडीएम सचिव ने एफपीओ के बारे में कार्यशाला में उपस्थित जनों को विस्तार से जानकारी देते हुए उनकी शंकाओं भी समाधान किया।