वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौरगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद- फरोख्त व परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को कल मंगलवार की रात्रि को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि बस्सी की तरफ से आने वाले एक ट्रक में अवैध डोडा चूरा भरा हुआ है जिसके जल्दी निकलने की पूर्ण संभावना है। सूचना पर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी सुरेश मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के हैड कानि कमलेश कुमार, दुर्गा सिंह मय टीम एवं कोतवाली चित्तौड़गढ़ से थानाधिकारी तुलसीराम निरीक्षक मय जाप्ते के कोतवाली थाना क्षैत्र अंतर्गत चित्तौड़ीखेड़ा हाईवे पर नाकाबंदी की गई। सूचना के मुताबिक एक ट्रक बस्सी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। जिसे जाप्ता पुलिस ने हाथ का इशारा देते हुए रुकवाया तो चालक ट्रक सहित मौके से भागने लगा जिसे पुलिस जाप्ते ने घेरा देकर रोका तथा चालक व खलासी को पकड़ कर उनके नाम पत्त पूछे तो चालक ने अपना नाम रामचंद्र पिता बिरमाराम कड़वासरा जाट निवासी पांचला सिद्धा थाना खींवसर जिला नागौर तथा खलासी नाबालिग था। पुलिस द्वारा ट्रक की तिरपाल खोल कर तलाशी ली गई तो उसमें गेंहू ,ज्वार तथा जुट के कट्टे भरे हुए थे। सूचना विश्वसनीय होने के कारण गेंहू,ज्वार तथा जुट के कट्टों को नीचे उतारा तो उक्त कट्टों के नीचे 8 काले रंग के कट्टे मिले जिनको खोल कर देखा तो उनमें डोडा चूरा भरा हुआ मिला। ट्रक चालक व खलासी से उक्त डोडाचूरा को कब्जे में रख परिवहन करने के बारे में लाइंसेंस / अनुज्ञापत्र के बारे में पूछा तो नही होना बताया। उक्त अवैध डोडा चूरा का वजन किया गया तो कुल वजन 157 किलोग्राम हुआ। उक्त डोडा चूरा व ट्रक को पुलिस ने वजह सबूत जब्त किया। आरोपी ट्रक चालक रामचंद्र से उक्त अवैध डोडा चूरा के बारे में पूछताछ की तो बताया कि उक्त डोडा चूरा कैलाश गुर्जर निवासी पालका खेड़ा थाना बस्सी से खरीद कर लाया वह नागौर लेकर जा रहा था। चालक रामचंद्र को गिरफ्तार तथा खलासी नाबालिक होने से डिटेन किया गया। कार्यवाही के बाद रामचंद्र व नाबालिग के खिलाफ थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
उक्त प्रकरण का अनुसंधान कैलाश सोनी थानाधिकारी थाना शम्भुपुरा द्वारा किया जा रहा है।