Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-अवैध बजरी परिवहन करते 1 ट्रेलर, 2 डंपर ,1 ट्रैक्टर जब्त 4 चालक डिटेन डीएसटी व पुलिस थाना गंगरार ओर शंभूपुरा की संयुक्त कार्यवाही।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन करने वाले बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी सुरेश मीणा के नेतृत्व में कमलेश कुमार हैड कानि मय टीम व पुलिस थाना गंगरार से हेड कानि नत्थूराम गुर्जर ने गंगरार थाना अंतर्गत पूजा हाॅटल के पास हाईवे रोड़ पर अवैध बजरी भर परिवहन करते हुए 1 ट्रेलर और 2 डंपरों को रोक कर वाहनों को चैक किया तो ऊक्त वाहनों में बजरी भरी हुई थी। चैक करने पर उनके पास कोई भी वैध रॉयल्टी रसीद नहीं थी जिससे उक्त वाहनों को चालकों सहित डिटेन किया। वाहनों को चन्देरिया पर खड़े करावाये।
ऊक्त डिटेन सुदा ट्रेलर व डंपरो के चालकों से उनका नाम पता पूछा तो ट्रेलर चालक ने अपना नाम हुरजी पिता भाणजी मीणा निवासी टीला थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़ होना बताया। डंपर चालको ने अपना नाम बहादुर पिता रणजीत रेबारी निवासी मोचडियो का खेड़ा थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा ओर जगदीश पिता पदमचंद मीणा निवासी उमरदा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़ होना बताया। ऊक्त बजरी परिवहन करने वाले ट्रेलर और डम्पर चालको के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस द्वारा माइनिंग विभाग को सूचना दी गई जिस पर डिटेन सुदा वाहनों के ख़िलाफ़ माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमनाशंकर गुर्जर और पुलिस थाना गंगरार द्वारा माइनिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार जिला विशेष टीम के हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार, ललित कुमार मय टीम व पुलिस थाना शंभूपुरा से सहायक उप निरीक्षक धनराज ने शंभूपुरा थाना अंतर्गत ठीकरिया गांव में गंभीरी नदी से अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर व उसके चालक ईश्वर लाल पिता भेरूलाल जाति जटिया निवासी ठीकरिया थाना शंभूपुरा को डिटेन किया तथा डिटेन सुदा ट्रैक्टर को पुलिस थाना शंभूपुरा पर खड़ा करवाया। पुलिस थाना शंभूपुरा व माइनिंग विभाग द्वारा माइनिंग एक्ट में नियमानुसार कार्यवाही जारी है।
Don`t copy text!