जिला कलक्टर ने विभिन्न समितियों की बैठक लेकर की समीक्षा, डीएम बोले अधिकाधिक लोगों को राहत प्रदान करें।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी दीपक भार्गव ने शुक्रवार को समिति कक्ष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की मासिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण सहायता समिति की भी समीक्षा की। इसी के साथ पाक से इस राज्य में प्रवेश करने, ठहरने व वीजा आदि मामलों के निस्तारण हेतु गठित समिति से चर्चा की। तत्पश्चात जिला जिला पैरोल परामर्श दात्री समिति एवं तोषण निधि योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक लेकर समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकाधिक लोगों को नियमानुसार राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि रिलीफ हमेशा तात्कालिक होना चाहिए।