Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- कोरोना काल मे चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर बेजुबान जीवो को भोजन करवा कर रहे सेवा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।कोरोना काल मे दुर्ग बन्द होने से जहा पर्यटको का आगमन भी नही हो रहा ऐसी स्थिति में बेजुबान जीवो को भूख से अपने प्राण ना त्यागने पड़े इसके लिए वानरों व मछलियों के लिए बाटी वह आटे की व्यवस्था की गई। बसंतीलाल पंचोली ने बताया कि आज 65 किलो आटे की बाटिया वानरों को खिलाई गई एवं 5 किलो गिला आटा गौमुख में मछलि33यों को खिलाया गया साथ ही 10 किलो आटे की बाटी गोपाल गौशाला में गायों को खिलाई गई।
इस अवसर पर अशोकमाहेश्वरी, 3 ट्रैवल्स, सीए सुनील भंडारी, राकेश मूंदड़ा, पवन कुमार शर्मा, मुदित भंडारी, व प्रत्यूष भंडारी आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!