वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
एनएसयूआई ने आज बुधवार प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी व प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधू के निर्देशानुसार एनएसयूआई चित्तौड़गढ़ रेणु देवड़ा व टीम के द्वारा कोरोना राहत कार्य लगातार जारी एनएसयूआई चित्तौड़गढ़ रेणु देवड़ा द्वारा चित्तौड़गढ़ के गोल प्याऊ, कोतवाली, कुम्भा नगर, प्रतापनगर,फव्वारा चौक, सभी जगह कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया गया।
विजय भाटी ने बताया कि कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनएसयूआई द्वारा जनहित में लगातार राहत कार्य में कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर व आम जन को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया ।साथ ही संगठन द्वारा स्वछता का भी ध्यान रखते हुए काढ़ा वितरण पूर्ण होने पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थान पर फैले कचरे को एकत्रित कर कचरा पात्र में डाला गया।
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ प्रत्याशी रवि जैसवाल, शुभमपुरी गोस्वामी, अर्जुन डांगी, निकिता राठौर, कुंदन घारू, मुकेश सालवी, रुचि देवड़ा, दीपक शर्मा, ऋषि राज चौहान, काजल सरगरा, कोमल राणावत, प्रियंका टांक आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।