वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।सामाजिक सरोकार के लिए संकल्पित ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ के चित्तौड़गढ़ नगर मंडल की वर्चुअल बैठक संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना के मुख्य आतिथ्य और नगर अध्यक्ष अनिल धोबी की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित हुई।
संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने चित्तौड़गढ़ नगर के ब्लाॅक अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर में वैक्सीनेशन के लिए चल रहे यूथ मूवमेंट के जागरूकता अभियान में तेजी लाई जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सनेशन लगाने के लिए प्रेरित किया जाए ।
नगर अध्यक्ष अनिल धोबी ने बताया कि नगर के ब्लाॅक अध्यक्षों ने अपने -अपने ब्लाॅक में चल रहे जागरूकता अभियान की जानकारी दी । बैठक में मौजूद ग्रामीण अध्यक्ष कान्हा गुर्जर को भी आगामी वर्चुअल बैठक में जागरूकता अभियान की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये गये।
यूथ मूवमेंट की वर्चुअल बैठक में नगर अध्यक्ष अनिल धोबी, उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद, महासचिव, सुनील रघुवंशी, ग्रामीण अध्यक्ष कान्हा गुर्जर, वार्ड अध्यक्ष अनिकेत उपाध्याय, कुनाल माली, अजीम नीलगर, पवन अजमेरा, पुरषोत्तम , प्रवीण , लविश सोनी, मुदद्सर हुसेन , कार्तिक सारस्वत , अजहर हुसेन, ऋषभ तिवारी, दानिश आदी मौजूद रहे ।