विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सीएम की वर्चुअल कार्यशाला का हुआ आयोजन, चित्तौड़गढ़ वीसी कक्ष से जुड़े अधिकारी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर लोगों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने एवं सेवन की प्रवृति को रोकने हेतु वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को हुआ। कार्यशाला में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने भी आमजन को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। कार्यशाला में तंबाकू के सेवन को रोकने एवं इस हेतु लोगों को व्यापक रूप से जागरूक करने पर चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार तंबाकू का उपभोग करने वालों में कोरोना के गंभीर संक्रमण होने की संभावना एवं तत्पश्चात मृत्यु होने की संभावना 50% अधिक होती है। इसके साथ ही तंबाकू का सेवन करने वालों में कोरोना के उपचार में भी जटिलता होती है।
बताया गया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी निरोगी राजस्थान योजना की परिकल्पना में तंबाकू मुक्त राजस्थान भी एक घटक है। कार्यशाला में बताया गया कि हमें स्वयं को भी तंबाकू का उपयोग नहीं करना है एवं अन्य लोगों को भी इसके उपयोग करने से रोकना है। कार्यशाला में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा तम्बाकू पर देश में सबसे अधिक वेट 65% का रिकॉर्ड है। तंबाकू उत्पादों पर सचित्र चेतावनी पर गहलोत सरकार का सकारात्मक रुख देखा जा रहा है। इसी के साथ राज्य में आने वाले तंबाकू उत्पादों पर एंट्री टैक्स लगाया गया है। इसके साथ ही थूकने पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।
कार्यशाला में बताया कि तंबाकू से भारत में प्रतिवर्ष लगभग 13.50 लाख लोगों की मौत होती है, 40% कैंसर के प्रकरण तंबाकू से संबंधित है और लगभग 90% मुख्य एवं फेफड़ों का कैंसर तंबाकू करने वालों को होता है। इसके साथ ही तंबाकू-धूम्रपान से मरने वाले लोगों की संख्या प्रति वर्ष आगजनी, सड़क दुर्घटना, हत्या एवं आत्महत्या आदि से मरने वालों की कुल संख्या से बहुत अधिक है। इसके अलावा रोज़ 5500 बच्चे धूम्रपान एवं तंबाकू पदार्थ का सेवन प्रारंभ करते हैं।
कार्यशाला में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव मुख्यमंत्री कुलदीप रांका, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग गैलारिया, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिद्धार्थ महाजन, मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यशाला में चित्तौड़गढ़ वीसी कक्ष से जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी दीपक भार्गव, एडीएम प्रशासन रतन कुमार स्वामी, एडीएम भूमि अवाप्ति अंबालाल मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।