Invalid slider ID or alias.

प्रदेश में महिलाओं पर बढते अत्याचारों के विरोध में महिला मोर्चा ने काली पट्टी बांध कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ महिला मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अलका मूंदड़ा एवं संभाग प्रभारी कृष्णा कटारा,सुमन मीणा के निर्देशानुसार महिला मोर्चा चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पर जिला कलेक्टर महोदय ताराचंद मीणा को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों एवं दुष्कर्म के अत्यधिक मामले बढ़ रहे हैं उसी संदर्भ में ज्ञापन देकर कड़े शब्दों में विरोध किया। ज्ञापन में महिला सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले व भीलवाड़ा जिले के हुरडा की महिला अधिकारी के साथ गाली गलौच कर धमकाने व ए पी ओ करने की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए चिंता जताई कि गहलोत सरकार में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। इस अवसर पर सोशल डिंस्टेसिंग एंव मास्क लगा कर कोराना गाइड लाइन का पालन किया गया।
भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बाहों पर काली पट्टी बांध कर विरोध किया।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला संयोजक सिंपल वैष्णव, युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता एडवोकेट राखी राव,भाजपा नगर मण्डल मंत्री ममता चौहान,कांता व्यास व आशा ओझा सहित महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही।
Don`t copy text!