Invalid slider ID or alias.

 चित्तौड़गढ़ सीए ब्रांच की वेबिनार में आदित्य के वाइस प्रेसिडेंट सीए दिलीप कोचर बोले वेबिनार लोकडाउन में ज्ञानवर्धन के लिए महत्वपूर्ण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।आदित्य बिरला सीमेन्ट में पदभार ग्रहण किए एक माह हुआ है व देख रहा हूँ सीए ब्रांच निरंतर वेबीनार आयोजित करवा रहा है जो सदस्यों के ज्ञानवर्धन के लिए महत्वपूर्ण है ।उक्त विचार आदित्य बिरला सीमेंट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट सीए दिलीप कोचर ने सीए ब्रांच द्वारा आयोजित वेबीनार में व्यक्त किए। सीए कोचर ने वेबीनार के विषय के बारे में बताते हुए कहा कि टीडीएस के प्रावधान वाकई बहुत कठिन है तथा उन्हें सहज भाषा में समझा जाना आवश्यक है। वेबीनार के प्रारंभ में सीए ब्रांच चेयरमैन राकेश सिसोदिया ने स्वागत करते हुए सदस्यों से निवेदन किया की समस्या को महत्वपूर्ण नहीं मानकर समाधान पर बल देते हुए समाधान प्राप्त करना चाहिए। सिसोदिया ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए टीडीएस पर आयोजित वेबीनार सीए राजेश मेहता को सुनने के बाद कठिन नहीं रहेंगे ।मुख्य वक्ता सीए राजेश मेहता इंदौर के टीडीएस विषय को महत्वपूर्ण माने, इसकी पालना प्रत्येक करदाता को करनी आवश्यक होती है ।टीडीएस के प्रावधानों की उचित पालना न करने पर भारी पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है ।मेहता ने टीडीएस किसे भरना है, किस भुगतान पर काटना होता है, टीडीएस रिटर्न कब और कैसे भरना होता है आदि अनेक प्रावधानों की जानकारी प्रतिभागियों को दी ।वेबीनार कोर्डिनेटर सीए राकेश न्याति ने संचालन करते हुए प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया। सीए दर्शिता काबरा ने मुख्य वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया । अंत में ब्रांच सचिव सीए बी.के. डाड ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।वेबीनार में सीए आर के न्याति, आई.एम. सेठिया, गोपाल मून्दडा, अभय धुप्पड, सुनील गिल,गुणवंत शर्मा, नीरज जैन, नरेंद्र सिंह पोखरना, सुबोध कानूनगो,अंकुर गोयल, सुनील झामड, संदीप मोदी, सुनील भंडारी, यशवर्धन जैन, योगेश टेलर, गीतिका सोनी, सहित लगभग 150 सदस्य उपस्थित थे।
Don`t copy text!