चित्तौड़गढ़ में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए चिकित्सालय पहुंच रहे लोग,15 मिनट में ही दिया जा रहा कोरोना टेस्ट का रिजल्ट।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क
चित्तौड़गढ़ । जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जिला चिकित्सालय, गांधीनगर पीएचसी, किटखेड़ा-भोईखेड़ा पीएचसी, पाडन पोल पीएचसी एवं चंदेरिया पीएचसी पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।
प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 28 एवं 29 मई को समन्वित रूप से गांधीनगर पीएचसी पर 7, भोईखेड़ा पीएचसी पर 11, पाडनपोल पीएचसी पर 8 एवं चंदेरिया पीएचसी पर 28 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।
रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 15 मिनट से 30 मिनट के बीच कोरोना की रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति को दी जा रही है। हालांकि ऐसे व्यक्ति जिनकी रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव है लेकिन आई एल आई लक्षण हैं, उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट की सलाह भी दी जा रही है।