वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के लोगों के लिए एक सुखद खबर है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के कुशल नेतृत्व एवं प्रभावी कोविड प्रबंधन और आमजन के सहयोग से चित्तौड़गढ़ जिला प्रदेश में रिकवरी रेट के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। चित्तौड़गढ़ की रिकवरी रेट वर्तमान में 95.51% है। जिले में अब तक 28,853 लोग पॉजिटिव हुए, जिनमें से 27,558 लोग रिकवर होकर घर लौट गए। यह इस बात का संकेत है कि धीरे-धीरे दूसरी लहर में कमी आने से लोगों को राहत मिल रही है।
हालांकि हमें यह भी तीसरी लहर का खतरा बरकरार है एवं निरंतर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना और बार-बार हाथों को सेनेटाइज करना जैसी आदतों को व्यवहार में निरंतर रखना होगा। राज्य स्तर से जारी जिला रैंकिंग के अनुसार पहले स्थान पर जालौर 98.17% रिकवरी रेट के साथ, दूसरे स्थान पर भीलवाड़ा 96.15% रिकवरी रेट के साथ, तीसरे स्थान पर धौलपुर 95.91% रिकवरी रेट के साथ एवं पांचवें स्थान पर जोधपुर 95.18% रिकवरी रेट के साथ रेंकिंग में बना हुआ है।
जिले के कई गांवों में कोविड केयर सेंटर खोलना, मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचा कर उनका उपचार करना, घर-घर प्रभावी ढंग से मेडिसिन किट वितरित करना, निरंतर ऑक्सीजन एवं अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं सरकार के निर्देशों के समय-समय पर व्यापक प्रचार-प्रसार से फ़िलहाल रिकवरी रेट के मामले में जिला चौथे स्थान पर है। उम्मीद की जानी चाहिए कि कोरोना का ग्राफ इसी तरह गिरता रहेगा और जनजीवन सामान्य हो पाएगा।