चित्तौड़गढ़।गुरुवार को भोपालसागर क्षेत्र में तेज आंधी के चलने के कारण गौ सेवा संस्थान भोपालसागर द्वारा संचालित गौशाला में लगे टीन शेड के टीन उड़ गए जिसके कारण वहाँ गौशाला के एक गौमाता के पैर कट गए, जिस पर तुरन्त श्री कृष्ण आदिनाथ गौशाला एवम गौचिकित्सालय भादसोड़ा में सम्पर्क कर गौमाता को भादसोड़ा लाया गया।
गौशाला से जुड़े गौपुत्र देव शर्मा ने बताया कि विशाल भादविया, पीयूष सोनी, नीलेश सोनी, भूरालाल माली की उपस्थिति में तुरन्त गौमाता का उपचार शुरू किया गया, उसके बाद गौमाता की हालत में सुधार है।
वही दूसरी ओर भादसोड़ा गौशाला द्वारा भोपालसागर गौशाला को टीन शेड के पुनः निर्माण हेतु 21 हजार रुपये की सहायता भी की गई और आगे भी सहायता के प्रयास जारी रहेंगे।
इस सेवा के लिए भोपालसागर गौशाला संस्थान द्वारा भादसोड़ा गौशाला समिति का आभार व्यक्त किया।
भोपालसागर गौशाला के विस्तार हेतु अधिक से अधिक भामाशाहों को आगे आने की आवश्यकता है ताकि गौशाला में गौमाता के लिए सुविधाओ को ओर बढ़ाया जा सके।
गौ शाला में सहयोग हेतु गौशाला के इस बैंक खाते में सहयोग किया जा सकता है या नीचे दिए नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। Bank- state bank india A/c- 37723703099 Ifsc- SBIN0032149 सम्पर्क नम्बर 8875764146& 9929631600.