वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने डूंगला पंचायत समिति के सेमलिया ग्राम पंचायत के तलाउ गांव में कोरोना संक्रमित परिवारों से डोर-टू-डोर जाकर संपर्क किया एवं उनके हालचाल पूछे तथा उनके समस्त प्रकार के लक्षणों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने कोरोना संक्रमितों को दवाई समय पर लेने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन पीरियड में कोई भी घर से बाहर नहीं निकलने परिवार से अलग रहने के लिए समझाइश की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव सोच के साथ निकल जाएगा किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं करनी है यह एक सामान्य बीमारी है जो हर साल की तरह आती है और चली जाती है, जो व्यक्ति डर गया है उसके ऊपर यह बीमारी हावी हो जाती है। जिसने अपने मन से डर निकाल दिया है उस पर बीमारी का कम प्रभाव हुआ है।
उन्होंने ग्रामीणों को यह भी निर्देश दिए कि जिनकी उम्र 18 से साल से ऊपर के जितने भी लोग टीकाकरण से वंचित है वह अपना पंजीयन कराकर टीका अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है उन पर दूसरी लहर में कोरोना का कम प्रभाव देखा गया है, कोरोना पॉजिटिव हुए हैं लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि टीकाकरण अवश्य करवाएं।