चित्तौडगढ। कोविड-19 महामारी की त्रासदी को देखते हुए चित्तौडगढ जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु कुल 3 लाख 30 हजार 22 रूपये के चेक जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी को भेंट किए।
महामारी में केमिस्ट समुदाय ने अपनी मानवीय संवेदना को देखते हुए रामकृष्ण सिंह जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी, जितेन्द्र ओगरा सहायक औषधि नियत्रंक एवं कुलदीप सिंह यदुवंशी औषधि नियंत्रण अधिकारी की प्रेरणा से जिला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश मेहता व सचिव सुशील अग्रवाल के आहवान पर जिले के समस्त केमिस्ट ने स्वैच्छा से राशि एकत्रित करते हुए 1 लाख 65 हजार 011 रूपए का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष हेतु एवं 1 लाख 65 हजार 011 रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु जिला कलक्टर के मार्फत भेंट की गई।
इस अवसर पर रामकृष्ण सिंह जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी एवं कुलदीप सिंह यदुवंशी औषधि नियंत्रण अधिकारी सहित अनुपम भण्डारी, शैलेन्द्र मेनारिया, अध्यक्ष रमेश मेहता, सचिव सुशील अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम भण्डारी, सह सचिव अनुराग द्विवेदी, प्रवक्ता कन्हैयालाल गर्ग, अनुपम जैन, राघव कनेरिया, भावेष गोयल जिला कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य केमिस्ट मौजुद रहे।