Invalid slider ID or alias.
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिला मुख्यालय के निकटवर्ती घटियावाली गांव में करीब 20 वर्षों पूर्व पानी की एक विशाल टंकी बनाई गई थी। यह टंकी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, लेकिन इसे तोड़ा नहीं जा रहा है। जिससे यह हादसे को बुलावा देती नजर आ रही है।
पंचायत समिति सदस्य व सरपँच प्रतिनिधि गोपाल कुमावत ने बताया कि घटियावाली में बालिका स्कूल के पास बनी यह पानी की टंकी जर्जर होने से उससे पानी की सप्लाई में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, यहाँ टैंकरों के माध्यम से पानी चढ़ाकर गांव में सफ्लाई की जा रही है लेकिन इससे पानी का रिसाव निरन्त जारी है वही जर्जर टंकी से किसी दिन बड़े हादसे की आशंका बनी हुई। अब टंकी के ऊपर की छत भी टूट कर गिरने लगी है, सरिया बाहर निकल आये है सम्बंधित विभाग को अवगत करवाया जा चुका इसके बाद भी टंकी को हटाया नहीं जा रहा है। यदि किसी दिन हादसा होता है तो बच्चों ओर ग्रामीणों की जान भी खतरे में आ जाएगी। ग्रामवासी भी इस टंकी को हटाने की मांग कर चुके हैं।
उप सरपंच ज्ञानेश्वर पूरी ने बताया कि जर्जर टंकी से आसपास रहने वाले लोगों को भी खतरा बना रहता है। क्योंकि टंकी से कुछ ही दूरी पर लोगों के मकान बने हुए हैं। वार्डवासी इसे गिराने की मांग भी कर चुके हैं।
यह टंकी पूरी लीक हो रही है और अब दिनों-दिन जर्जर हालत में पहुंचती जा रही है। इस टंकी से लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन विभागीय अधिकारी इस गंभीर मामले पर ध्यान नही दे रहे है ग्रामीणों ने जल्द इस टँकी को ध्वस्त करवा राहत दिलाने की मांग की।