Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ सीए ब्रांच, कर सलाहकार संघ एवं जिला अभिभाषक संघ की वेबीनार सम्पन्न, समाज को समस्याओं से ज्यादा समाधान पर जोर देना आवश्यक – न्यायमुर्ती डॉ भाटी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ सीए ब्रांच, जिला कर सलाहकार संघ एवं जिला अभिभाषक संघ द्वारा रविवार सांय वेबीनार का आयोंजन किया गया।
सीए ब्रान्चं चेयरमैन सीए राकेश शिशोदिया ने बताया कि उक्त वेबीनार में मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डॉ पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि समाज को समस्याओं से ज्यादा समाधान पर जोर देना चाहिये । देश का प्रत्येक नागरिक समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाये जिससे आने वाली महामारियों का कुशलतापुर्वक सामना कर सके। आज कोरोना महामारी से कोई देश अछुता नहीं रहा है। मानव अधिकारों को ध्यान में रखते हुये समाज के गरीब पिछड़े हुये व्यक्ति की इस समय ज्यादा परेषानीयां बढ़ी है अतः उनकी यथा संभव मदद करना चाहिये। न्यायाधिपति भाटी ने तीनों प्रबुद्ध संगठनों द्वारा इस समय की गई वेबिनार हेतु आयोजकों का धन्यवाद भी दिया। प्रांरभ में वेबिनार में स्वागत करते हुये जिला कर सलाहकार संघ अध्यक्ष सीए गोपाल मुंदड़ा ने सोशल मिडिया पर अनावश्यक भ्रमपुर्ण जानकारियों को आगे नही बढ़ाने पर जोर दिया। वेबिनार में सीए ब्रांच अध्यक्ष राकेश सिसोदिया ने स्वागत करते हुए न्यायाधिपति पीएस भाटी एवं संजय गांधी द्वारा वेबिनार में समय देने पर धन्यवाद दिया। वेबिनार में प्रसिद्ध कार्डियोलोजिस्ट डॉ संजय गांधी ने बताया कि बेक्टिरिया, वायरस , फंगस कैसे फैलता है तथा मास्क द्वारा इससे बचा जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति की स्वयं जिम्मेदारी है कि लक्षण प्रतीत होने पर डाक्टर की सलाह लें घर पर रहें एवं वैक्सिन अवश्य लगवायें। डॉ गांधी ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान करते हुये कहा कि घबराहट और चिंता न बढ़ायें, दिनचर्या को अच्छी बनायें , सात्विक आहार लें नियमित व्यायाम करें जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। द्वितीय तकनिकी सत्र में डॉ लवकुश पाराशर ने योग , ध्यान एवं आयुर्वेद पर बल देते हुये कोरोना समय में आपस में सहयोग की भावना का आव्हान किया । सीए ब्रांच सचिव सीए बीके डाड ने डॉ संजय गांधी एवं डॉ लवकुश पाराशर का परिचय प्रस्तुत किया। वेबिनार के अंत में जिला अभिभाषक संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट सावन श्रीमाली ने वेबीनार को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। वेबीनार में सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया गया कि मास्क नही तो बात नहीं का प्रण ले।
Don`t copy text!