Invalid slider ID or alias.

अभिभाषक संघ सहित न्यायिक कर्मचारियों व अधिकारियों का वेक्सिनेशन सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा। अभिभाषक संघ के अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी व अधिकारियों का वैक्सीनेशन सोमवार को न्यायालय परिसर में संपन्न हुआ। वैक्सीनेशन कार्यक्रम जिला एवं सेशन न्यायाधीश केशव कौशिक के मुख्य आतिथ्य, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भानु कुमार के विशिष्ट आतिथ्य एवं डॉ. दुष्यंत दत्त
तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-2 की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। एडीजे प्रथम निंबाहेड़ा दिनेश गढ़वाल, सीजेएम चित्तोड़गढ़ राजेश गोयल, एसीजेएम प्रथम मनीष जोशी, एसीजेएम द्वितीय निम्बाहेड़ा विकास मरग, जेएम रेणु मोटवानी तथा बार संघ के अध्यक्ष संजय बाबेल की उपस्थिति में वैक्सीनेशन सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम के मंच का संचालन अधिवक्ता संदीप छाजेड़ द्वारा किया गया। बताया गया कि कुल 115 अधिवक्ताओ एवं न्यायिक कर्मचारियों ने कोविशिल्ड की प्रथम डोज़ ली। वैक्सीनेशन रेफरल चिकित्सालय से पीएमओ डॉ. मंसूर खान, इशक़्क़ाबद वेक्सिनेशन प्रभारी डॉ.आवेज खान, खंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील तेली, नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा कराया गया। अभिभाषक संघ एवं न्यायिक अधिकारियों द्वारा डॉक्टर एवं वैक्सीनेशन करने वाली मेडिकल टीम को सम्मानित किया गया और कोरोना महामारी में उनके द्वारा दिये जा रहे अभूतपूर्व योगदान हेतु उनका आभार प्रदर्शन किया गया।
Don`t copy text!