वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने रविवार को निंबाहेड़ा पंचायत समिति के जलिया में स्थापित अंतर राज्य चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि चेक पोस्ट पर समस्त कार्मिक मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उन्होंने कार्मिकों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति बिना पास, rt-pcr रिपोर्ट एवं
मेडिकल आवश्यकता के राज्य में प्रवेश नहीं करने दे। और कोई व्यक्ति अन्य राज्य से राजस्थान में प्रवेश कर रहा है तो उसे बंध पत्र भरवाया जाए और उसकी सूची अपडेट की जाए ताकि कोविड ऐप पे एंट्री करके फार्म नंबर 4 भरा जा सके । फार्म नंबर 4 के माध्यम से उस व्यक्ति के 14 दिन के क्वॉरेंटाइन के निर्देश है, यदि वह व्यक्ति क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करता है तो मोबाइल नेटवर्क की के आधार पर उसकी जांच या उसको पकड़ा जा सकता है, 300 मीटर के दायरे तक तो व्यक्ति एलाऊ किया हुआ है, 300 मीटर के अलावा यदि वह व्यक्ति बाहर जाता है तो मोबाइल टावर किसी भी कंपनी का हो तो टावर के माध्यम से वह मोबाइल ट्रैक हो जाता है एवं यह पता किया जा सकता है कि उस व्यक्ति द्वारा निर्देशों का कितनी बार उल्लंघन किया गया है। यदि व्यक्ति बार-बार उल्लंघन करता है तो संबंधित थाने या उपखंड अधिकारी के माध्यम से हिदायत दी जाती है। इसके बाद भी वह उल्लंघन करता है तो उसे संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाकर 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाता है। उसके बाद भी यदि कोई ज्यादा अपराध करता है तो कोरोना महामारी अधिनियम के तहत उसके खिलाफ अभियोजन की कार्यवाही की जा सकती है।