Invalid slider ID or alias.

जालमपुरा में लगातार हो रहा हाइपोक्लोराइट का छिड़काव, पंचायत की जागरूकता के चलते अधिकांस पेसेंट हुए रिकवर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत जालमपुरा में सरपंच गीताबाई जाट के नेतृत्व में क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगातार हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर ग्रामीणों की देखरेख की जा रही है, जिसके चलते पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना के अधिकांश पेशेंट रिकवर हुए हैं।
सरपंच पुत्र चरण सिंह जाट ने बताया कि यहां कुल 66 पॉजिटिव केस सामने आए जिसमें से 42 रिकवर हो चुके हैं वहीं वर्तमान में एक्टिव केस 14 ही बचे हैं जो भी जल्दी रिकवर होने वाले हैं, वही कोरोना से गांव में 2 मौत हुई हैं, हालांकि वृद्धावस्था सहित अन्य बीमारी के चलते 16 लोगों की मौत पिछले दिनों में हुई हैं, वहीं ग्राम पंचायत की तत्परता के चलते करीब 1000 से अधिक लोगों के अभी तक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं और लगातार लोगों को कोरोना टीका के लिए जागरूक कर टीकाकरण करवाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया सहित कही जगहों पर गाँव मे ज्यादा मोतें बताई गई है जो सिर्फ एक अफवाह है और निराधार है।
चिरंजीवी योजना में भी नहीं है पीछे
——————————-
चरण सिंह चौधरी ने बताया कि लोगों को राज्य सरकार की चिरंजीवी बीमा योजना से भी लगातार जोड़ा जा रहा है कुल 1436 राशन कार्ड है इसमें से एक हजार के करीब लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है जिसमें से करीब 750 खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय में आते हैं अन्य करीब 200 लघु सीमांत में करवाया हैं।
कोरोना पॉजिटिव के लिए बनवा रखा क्वारंटाइन सेंटर
——————————-
सरपंच गीताबाई जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में हाइपोक्लोराइट का लगातार छिड़काव जारी है वही गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बना रखा है जिसमें कोरोना पेशेंट के लिए ठहरने की पूर्ण व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा कर रखी हैं। एएनएम, आशा सहयोगिनी तथा विद्यालय स्टाफ, ग्राम पंचायत एवं वार्डपंचों द्वारा समय-समय पर सभी को जागरूक भी किया जा रहा है।
Don`t copy text!