Invalid slider ID or alias.

बिना जात पात के भेदभाव किये चित्तौड़गढ़ में लोक डाउन के विपरीत हालात में भी एटीबीएफ रक्तवीर रक्तदान कर बचा रहे जान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।एटीबीएफ़ से जुड़े हजारो महिला पुरुष रक्तवीर ना सिर्फ चित्तौड़गढ़ में बल्कि देश के कोने कोने में इन विपरीत परिस्थितियों में भी दौड़ दौड़ कर रक्तदान कर लोगो का जीवन बचा रहे है।
एटीबीएफ़ संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ सांवलिया जी जिला चिकित्सालय में भर्ती गर्भवती महिला रुकसार पत्नी उमर खान, निम्बाहेड़ा जिसको डिलेवरी के दौरान ब्लड की अर्जेंट आवश्यकता पड़ने पर परिवार ने संस्था से संपर्क किया जिस पर टीम द्वारा जीवनदान केस में तुरंत सक्रिय होकर दुर्लभ रक्तसमुह के रक्तवीर अजय सोनी से संपर्क कर रक्तदान के लिए आग्रह किया जिस पर रक्तवीर सोनी ने तुरंत इस महामारी के बीच ब्लड बैंक पहुँच रक्तदान कर एक नही बल्कि दो जिंदगियों को जीवनदान दिया, सोनी बिना जात पात के भेदभाव किये रक्तदान कर जीवन रक्षक बने इसके लिए एटीबीएफ़ परिवार ने आभार जताया।
Don`t copy text!