चित्तौड़गढ़।चित्तौड़ की स्थापना दिवस चित्तौड़ी आठम पर गुरुवार को चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति द्वारा सुबह समिति के अध्यक्ष मुकेश नाहटा, धर्मपाल गोयल, कुलदीप पारीक, अमन गौड़, कालका माता मंदिर पहुंचे वहां विधि विधान से ध्वजा चढ़ाई गई मां कालका के वहा हवन सामग्री महंत राम नारायण जी पूरी को दी गई कोरोना काल को देखते हुए हवन कालका माता मंदिर के महंत व पुजारियों ने ही किया बाद में 10:00 बजे एक थैला गाड़ी पर हवन सामग्री वह हवन कुंड को रखकर शहर में मोहल्ले में घुमाया गया वातावरण को शुद्ध किया गया हवन में कई औषधीय सामग्री डाली गई कोरोना नामक महामारी के विषाणु हवा में व्याप्त हो उन्हें खत्म करने के लिए इस प्रकार का प्रयोग किया गया। हिंदू ग्रंथों में भी हवन का बहुत बड़ा महत्व है हवन करने से वातावरण का शुद्धिकरण होता है ऐसा हिन्दू ग्रंथों में भी लिखा गया है, कई प्रकार की औषधियों का प्रयोग किया गया। मां कालका से प्रार्थना की कि चित्तौड़ से व भारतवर्ष से यह कोरोना नामक बीमारी खत्म हो चित्तौड़ में सुख शांति समृद्धि बनी रहे।
हवन में मुकेश नाहटा, कुलदीप पारीक, अमन गौड़, रितिक ओझा, युगल सोनी, शिव सेन, राहुल सोनी, रवि, गौरव आचार्य, शिव प्रजापत, विजय सोनी, मुकेश सेन, ललित तंबोली, आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।