चित्तौड़गढ़ कोतवाल तुलसीराम ने बताया कि 18 मई को थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा जारी रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े के दौरान बिना अनुमत की दुकानें खोलकर सामान विक्रय करते हुए तीन दुकानों कुमावतों के नोहरे के सामने जूते चप्पल की दुकान राजधानी एजेंसी, कुम्भा होटल के पीछे जूते चप्पल की दुकान अशोक फुटवियर और राणा सांगा मार्केट में स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान साई एजेंसी के दुकानदारों के विरुद्ध महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में अलग-अलग तीन प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।