Invalid slider ID or alias.

जिले में जरूरतमंदों को जल्द राशन किट वितरण को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिले में लोक डाउन को लेकर जरूरतमन्दों को राशन किट वितरित करने के लिए मंगलवार को भगतसिंह संघर्ष सेवा समिति द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन के देव शर्मा ने बताया कि बीएसएसएस संगठन के संस्थापक अध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा ने नेतृत्व में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन सौंप जरूरतमंदों की ससमय मदद की मांग की गई, इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा, ज्ञानेश्वर पूरी घटियावली, सुरेन्द्र जैन चित्तौड़गढ़, देव शर्माचित्तौड़गढ़, दीपक जायसवाल अरनिया पन्थ ओर भेरूलाल जटिया पाटनिया ने मोजुद रहकर जिला कलेक्टर से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।

संस्थापक अध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा ने बताया कि ज्ञापन सौंप जिला कलेक्टर से निवेदन किया कि जहा जिले भर में सभी लोक डाउन की पालना में घरों में है वही ऐसे लोग जो रोज कमाते ओर उसी से अपना घर चलाते थे उनके मजदूरी बन्द होने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई, खाने का राशन भी घर मे नही बचा जिनका जिला मुख्यालय के किसी सक्षम अधिकारी के नेतृत्व में सर्वे करवा जल्द राशन किट पहुचाया जाए ताकि जिले में किसी को भूखा ना सोना पड़े।
इस पर जिला कलेक्टर मीणा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके लिए हमने किट बनवा लिए है आप ओर सम्बंधित एसडीएम को भी सूचना करे तथा जल्द जरूरतमंदों को किट पहुचा हर सम्भव मदद की जाएगी, इस बारे में जिला कलेक्टर मीणा ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस पर भगतसिंह संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर का आभार जताया।
Don`t copy text!