Invalid slider ID or alias.

चक्रवात ”तौकाते” को लेकर चित्तौड़गढ़ नियंत्रण कक्ष में कार्मिकों की लगाई ड्यूटी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। चक्रवात ”तौकाते” को लेकर जारी अलर्ट के मध्यनज़र जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु नियंत्रण तत्काल प्रभाव से लगाया गया है। जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित कोविड नियंत्रण कक्ष में नियुक्त कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि अग्रिम आदेश तक कोविड नियंत्रण कक्ष में नियत पारी अनुसार कोविड संबंधी सूचनाओं के साथ अरब सागर से उठे चक्रवात, आंधी तूफान, अत्यधिक वर्षा होने पर विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाना सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु निम्न कर्मचारी को आदेशित किया गया है। आदेश के तहत विष्णुकांत दायमा मो. 9079498303 (व्याख्याता) रा.उ.मा.वि. रावतभाटा, विनोद मुंदड़ा मो. 9460361841 (व्याख्याता) रा.उ.मा.वि. नेतावल महाराज चित्तौड़गढ़, सत्यनारायण शर्मा 9413695765 मो. (अध्यापक) रा.उ.मा.वि. काकरवा भूपालसागर, राहुल दशोरा मो. 9460007337 कनिष्ठ सहायक कार्यालय रा. बी. एवं प्रा. नि. वि. चित्तौड़गढ़ को निर्देश दिये गये है।
Don`t copy text!