वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा थाना क्षेत्र के अरनिया पन्थ में एक रास्ता निकालने की बात को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए जिससे विवाद बढ़ गया, सूचना पर मौके पर शंभूपुरा पुलिस पहुची ओर दोनों पक्षो में समझाई की।
जानकारी में सामने आया कि सरपँच पति कालूलाल पिता शंकर लाल जाट ओर कमलेश पिता रामेश्वर सुथार के बीच कमलेश के बाड़े में रास्ता निकालने की बात को लेकर विवाद बढ़ गया, ओर आपस मे दोनों पक्ष भीड़ गए, सूचना पर शंभूपुरा थाने से एएसआई रतन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह मय जाब्ता पहुचे ओर समझाई के बाद मामले को शांत करवाया एव सरपँच पति द्वारा मंगवाई जेसीबी से कार्य बन्द करवाया।
जहा एक पक्ष कमलेश सुथार ने बताया कि कालू जाट द्वारा सरपँच पद का गलत इस्तेमाल कर दबाव बनाकर जबर्दस्ती रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा जो गलत है, तो वही दूसरे पक्ष कालू जाट ने कहा कि यहाँ आम रास्ता निकला हुआ है, इसे लेकर 3 दिन पूर्व ही नोटिस दिया जा चुका है, वही अतिक्रमण हटाने गए।
मामले पर ग्राम विकास अधिकारी नानालाल ने कहा कि अवैध अतिक्रमण को लेकर पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, आज क्या हुआ उसकी जानकारी नही है।