Invalid slider ID or alias.

कोरोना संक्रमण को जड़ से समाप्त करने एवं वायु शुद्धिकरण के लिए सावा कस्बे में हवन कर गांव में घुमाया।

वीरधरा न्यूज़।सावा@ श्री सोनु श्रोत्रिय।

सावा। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए क्षेत्रवासी अपने अपने घरों में कैद होकर नित्य नए उपाय करके कोरोना संक्रमण नहीं हो और यह बीमारी जड़ से समाप्त हो उसके लिए निरंतर अलग-अलग उपाय आसपास के क्षेत्रों में जारी है ऐसा ही सावा कस्बे में देखने को मिला।
सावा में एक हवन की तरह, हवन सामग्री नीम की पत्तियां कपूर सेंधा नमक देसी घी आदि एक पात्र में डाल कर सभी को हवन की धूप कर सभी गली मोहल्लों में घुमाकर वायुमंडल को शुद्धीकरण करके संक्रमण को रोकने का उपाय किया। सभी ने कोरोना बीमारी को जड़ से समाप्त करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि इसमे राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष सोनू श्रोत्रिय, रवि सेन एवं नरेंद्र जोशी, शुभम शर्मा, शंभू सेन, जगदीश कुमावत, श्यामलाल न्याति, जीवन बैरागी, विजय बैरागी, सूरज जोशी, विजय जोशी आदि उपस्थित रहे। सबको अपने अपने घरों में रहने का संदेश दिया कि अनावश्यक बाहर ना निकले, बहुत आवश्यक काम हो तो ही बाहर निकलने एव मास्क का प्रयोग अवश्य करे।
Don`t copy text!