वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।गिलूंड में 3 दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन शुक्रवार को गांव के युवाओं ने घर घर जाकर काढ़ा पिलाया।
कोरोना महामारी के बीच समीपवर्ती गिलूंड गांव में गांव के युवाओं ने स्वतः प्रयास से 3 दिन तक का आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने का कार्यक्रम रखा। जिसमे पूर्ण सावधानी के साथ घर घर जाकर सभी लोगों को काढ़ा पिलाया साथ ही काढ़ा बनाने की सामग्री और विधि बताई।
इस महामारी के दौर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काढ़ा काफी मददगार साबित होता है।
इसीलिए गांव के कुछ युवाओं ने अपने स्वतः प्रयास से ये कार्यक्रम आयोजित किया।
इसमे शांति लाल काटका, किशन भेंड, जगदीश डांगी, रोहित सोनी पुष्कर भोई, कैलाश सालवी, बिट्टू टेलर, कमलेश डांगी, प्रकाश डांगी, महेंद्र खटीक, मुकेश सेन और लवी सेन आदि का सहयोग रहा।