चित्तौड़गढ़। डाईट स्थित मोडल कोविड केयर सेंटर में दो मरीजों को योगाभ्यास के माध्यम से ठीक कर घर भेज दिया गया।
कोविड केयर सेंटर प्रभारी एवं आयुर्वेद चिकित्सक डॉ लवकुश पराशर ने बताया कि 45 वर्षीय पंकज जायसवाल नामक शख्स यहाँ 84 ऑक्सीजन लेवल के साथ भर्ती हुआ था। भर्ती होने के बाद निरंतर योगाभ्यास के माध्यम से उनका ऑक्सीजन लेवल ठीक रखा गया एवं उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गई। प्रभारी डॉ लवकुश पराशर ने बताया कि पांच दिन में योगाभ्यास के माध्यम से इनका ऑक्सीजन लेवल ठीक रखा गया एवं एक बार भी उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट देने की जरूरत नहीं पड़ी एवं वे ठीक होकर घर चले गए। डिस्चार्ज के समय उनका ऑक्सीजन लेवल 99 पहुँच गया एवं उन्होंने स्टाफ का धन्यवाद अर्पित करते हुए सभी को योगाभ्यास अपनाने की बात कही।
इसी प्रकार 39 वर्षीय रत्नेश कोठारी नाम का एक और मरीज़ यहाँ भर्ती हुआ, इनका ऑक्सीजन लेवल 78 पर आ गया। इन्हें समय-समय पर ब्रिथिंग एक्सरसाइज़, योग, नेबूलाइज़ेशन, स्टीम, प्रोन पोजीशन आदि के माध्यम से ठीक किया गया। पांच दिन में एक बार भी ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं दिया गया एवं अंतत: ये 97 ऑक्सीजन लेवल के साथ ठीक होकर घर जाने में सफल रहे।
कोविड केयर सेंटर प्रभारी डॉ लवकुश पराशर ने बताया कि डाईट में निरंतर योगाभ्यास के माध्यम से मरीजों को ठीक किया जा रहा है। अब तक रिज़ल्ट बेहद अच्छा है और उम्मीद की जा रही है कि आगे भी इसी तरह योग के माध्यम से लोग ठीक होते रहेंगे।