Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ जिला एवं सेशन न्यायालय में न्यायिक कार्मिकों, अधिवक्ताओं के परिजनों सहित हुआ कोविड टीकाकरण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला एवं सेशन न्यायालय चित्तौड़गढ़ के एडीआर परिसर में न्यायिक कार्मिकों एवं अधिवक्तागणों के परिजनों सहित एंटी कोविड-19 के टीके लगवाए गए जिनमें लगभग 200 जनों ने अपना पंजीयन करवाया था बुधवार सुबह 11 बजे से ही कही लोगो ने पहुच टीकाकरण करवाया।
टीकाकरण के समय कोविड-19 प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना किया जाना सुनिश्चित किया गया, सभी कार्मिकों एवं स्टाफ ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करते हुए अपने अपने परिजनों सहित टीकाकरण करवाया। टीके लगाने के बाद उन्हें लगभग आधा घन्टा चिकित्सकिय मार्गदर्शन एवं निगरानी में बैठा कर रखा गया और बुखार आने पर टेबलेट लेने की सलाह भी दी गई, एन्टी कोविड की दुसरी खुराक पहले टीके से 42 दिन बाद लगाया जाना बताया गया।

Don`t copy text!