शंभूपुरा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से निंरतर कोरोना बढ़ता जा रहा है, इस पर लोग भी लापरवाही करते बाज नही आ रहे तो वही स्थानीय ग्राम पंचायत स्तर पर भी रोकथाम को लेकर बरती जा रही ढिलाई कही ना कही क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रही है।
जिला चित्तौड़गढ़ के पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में जहा शंभूपुरा थाने पर गिरफ्तार 2 मुलजिम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वही रेलवे कॉलोनी में एक अन्य व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वही शंभूपुरा गांव में पूर्व में संक्रमित चल रहे युवक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
बुधवार को क्षेत्र में 3 पॉजिटिव आने के बाद अब क्षेत्र में कुल 30 पॉजिटिव केस हो गए है।