वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।जहा पूरे प्रदेश में लोक डाउन है और सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के सार्वजनिक भोज या आयोजन पर पूर्णतः रोक है इसके बावजुद अरनिया पन्थ ग्राम पंचायत के ठिकरिया गांव में इन नियमो ओर आदेशो को ताक में रखकर एक बड़े प्रतिभोज का आयोजन कर दिया और जिम्मेदार को भनक तक नही लगी।
जानकारी में सामने आया कि ठिकरिया निवासी शांतिलाल पिता दल्ला डाँगी के भुवाजी के की निधन की पीर गोरनी का खाना था जिसमे आस पास के कही गांवो के सेकड़ो लोग आयोजन में शामिल होने पहुचे जिसकी किसी को कानो कान खबर तक ना लगी।
सवाल यह उठता है कि जब हर आयोजन पर रोक है और जिला प्रशासन ने भी नीचे के स्तर पर सरकारी मशीनरी को सख्त आदेश दिए हुए है कि गांवो में किसी भी प्रकार का आयोजन होने की सूचना तुरन्त जिला मुख्यालय पर दी जाए वही दूसरी ओर इतने बड़े आयोजन के बावजुद ना तो स्थानीय प्रसासन को ना ही ग्राम पंचायत को इसकी कोई जानकारी थी जिससे इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता कि ऐसे आयोजन क्षेत्र सहित जिलेभर में संक्रमण फैलाएंगे।
वही मामले पर ग्राम विकास अधिकारी नानालाल ने बताया कि हमने पूर्व में ही ऐसे किसी प्रकार के आयोजन ना करने की सब तरफ घोषणा करवा रखी है, फिर भी ऐसा कोई आयोजन पंचायत क्षेत्र में हुआ तो गलत है इसकी जानकारी नही है, जल्द मामले की जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी।