Invalid slider ID or alias.

घर पर रहे सुरक्षित रहे: चित्तौड़गढ़ विधायक आक्या।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने राज्य सरकार द्वारा 10 मई से 24 मई 2021 तक घोषित लाॅकडाउन के संबंध में आमजन से लाॅकडाउन के नियमों की पालना करते हुए घर पर ही रहकर कोरोना से बचाव की अपील की है।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि प्रदेश में कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए 10 मई से 24 मई 2021 तक राज्य सरकार द्वारा लाॅकडाउन की घोषणा की गई है। चित्तौडगढ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने आमजन से लाॅकडाउन के दौरान राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए घर पर ही रहकर सुरक्षित रहते हुए जिले को कोरोना मुक्त करने हेतु प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। विधायक आक्या ने शहर के साथ ही ग्रामीणजनों से भी विशेष अपील करते हुए कहा कि कोरोना का प्रसार अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से हो रहा है, ऐसे में आमजन को डरने के बजाय घर में रहते हुए सावधानी रखकर अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचने हेतु आग्रह किया है।
विधायक आक्या ने जिले के समस्त डाॅक्टर, नर्सिंग कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी एवं प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित रोगीयों के साथ ही आमजन केे बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया, साथ ही आमजन से प्रशासनिक एवं पुलिसकर्मियों द्वारा गाइडलाइन की पालना हेतु किये जाने वाली कार्यवाही में सहयोग करने की अपील की है।

Don`t copy text!