वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने रविवार को बेगू उपखंड में इंटरनेट बॉर्डर पर लगी चेकपोस्ट बोहर बावड़ी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने निर्देश दिए कि 10 मई से लगने वाले लॉकडाउन में आने-जाने वाले लोगों पर सख्ती करें एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करें। अनावश्यक रूप से राज्य में आने-जाने वाले लोगों को सख्ती से जांच पड़ताल करके रोका जाए। साथ ही बाहर से आकर राज्य में निवास करने वाले लोगों से शपथ पत्र भरवा कर 15 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाए एवं 72 घंटे की अरटीपीसीर रिपोर्ट लाने पर ही उनको राज्य में प्रवेश की अनुमति दें। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान आस-पास के गांव से अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर सख्ती से पाबंदी लगाएं।