वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़’@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने इंटरस्टेट चेकपोस्ट नयागांव का औचक निरीक्षण कर कार्मिकों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने हेतु निर्देशित किया। सीईओ ने बताया कि चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाले लोगों का संपूर्ण ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है।
सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को शपथ पत्र के साथ-साथ फॉर्म नंबर 4 से संबंधित समस्त सूचनाएं अच्छे से संकलित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य से बाहर से आने वाले लोगों को राज्य में प्रवेश करने के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि चाहे व्यक्ति पॉजिटिव हो या नेगेटिव हो उसे राज्य में आने के बाद 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होना होगा एवं इसका उल्लंघन करने पर सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।