Invalid slider ID or alias.

जिले में 10 मई से प्रारंभ होगा 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले में 18 से 44 आयू वर्ग के लोगों के लिये वैक्सीन प्राप्त हो गयी है, एवं दिनांक 10 मई (सोमवार) से जिले में 18 से 44 आयू वर्ग के लाभार्थियों के लिये कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो जोयगा। इस आयू वर्ग के लाभार्थियों को cowin.gov.in साईट पर जाकर सेल्फ-रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वर्तमान में टीकाकरण बूथ पर इस आयू वर्ग के लिये ऑन द स्पोट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नही होगी। लाभार्थी को गूगल क्रोम पर जाकर उपरोक्त साइट खोलने पर 18 से 44 आयू वर्ग के लिये सेल्फ-रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।
डॉ. हरीश उपाध्याय जिला प्रजनन एवं शिशु स्वा. अधिकारी चित्तौड़गढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दोपहर बाद 5 बजे के लगभग जिले में 25 कोविड टीकाकरण बूथ इस आयू वर्ग के लिये चिन्हित किये जायेगें। अतः इस आयू वर्ग के लाभार्थियों से अपील की जाती है कि cowin.gov.in साईट पर जाकर दिनांक 10 मई हेतु अपने टीकाकरण के लिये अपोईमेन्ट बुक करें।
उन्होंने यह भी बताया कि आज दिनांक 08.05.2021 को जिला चित्तौड़गढ़ में 45 टीकाकरण बूथ पर सेशन आयोजित किये गये, जिसमें 1828 लाभार्थियों को टीकाकरण किया गया । कल दिनांक 09.05.2021 को कुल 32 कोविड टीकाकरण बूथ पर 45 आयू वर्ग के लिये सेषन आयोजित किये जायेगें।
Don`t copy text!