Invalid slider ID or alias.

सेवा ही परम् धर्म के तहत समाजसेवीयो ने काढ़ा बनाकर किया वितरण।

वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।

बंबोरी।कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए बम्बोरी आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर वितरण किया।
कोरोना काल में हर कोई अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने की तमाम कोशिश कर रहा है। इस खतरनाक वायरस का इलाज विश्व के अलग-अलग हिस्सों में वैज्ञानिक ढूंढ़ने में जुटे हुए हैं। वर्तमान में बचाव और सतर्कता से ही लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकते हैं। यही कारण है कि लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं।इसी को देखते हुए बम्बोरी मे शुक्रवार को लोगो ने काढ़े का सेवन किया। जानकारी देते हुए लोकेश जणवा ने बताया की बम्बोरी मे बढ़ते मरीजो को देखते हुए समाजसेवी व उपखंड अधिकारी महोदय के आदेशानुसार ग्रामपंचायत बम्बोरी की ओर से बम्बोरी के ग्रामवासियों के लिए काढ़ा वितरण किया गया।काढ़ा बनाने का का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य श्यामलाल, राहुल, गोपाल, सुनिल भराड़ीया व मुकेश तेली के साथ समाजसेवी की निगरानी में काढ़ा बनाया गया।
काढ़ा वितरण का कार्य भूपेंद्र मालू,राधेश्याम मूंदडा,रामप्रसाद भराड़ीया,अरविंद, सरपंच पति भेरूलाल मीणा,पीईओ अनुपम उपाध्याय की उपस्थिति में वितरित किया गया। इस दौरान बम्बोरी कई लोगों ने काढ़ा पिया। समाजसेवी ने खाना बनाने से लेकर वितरण करने तक अपनी सेवाएं दी।

इधर नवीन ग्रामपंचायत हडमतिया जागीर में भी समाजसेवी द्वारा काढ़ा बनाकर हडमतिया जागीर व निनामा की भागल में भी काढा बनाकर वितरण किया।

Don`t copy text!