चित्तौड़गढ़। मॉडल कॉविड केयर सेंटर जो जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चित्तौड़गढ़ के भवन में संचालित हो रहा है। यहां कॉविड पॉजिटिव मरीजों के लिए सुबह शाम योगा क्लास सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर लवकुश पाराशर द्वारा कराई जाती है, तथा मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी शतरंज आदि भी व्यवस्था है। मरीजों को नियमित सुबह नाश्ता खाना दोपहर का दोपहर की चाय एवं शाम का खाना दिया जाता है व पीने की पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। 6 मई को सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन योगा क्लास के बाद हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अंबालाल मीणा ने शाम को दिए जाने वाले भोजन का निरीक्षण किया तथा आत्मबोध योग संस्थान चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष महेश डागा उपाध्यक्ष, भगवत कवर राजावत तथा अरबन को ऑपरेटिव बैंक की डायरेक्टर वंदना वजीरानी एवं संस्थान के सदस्य पुरुषोत्तम कुमार सोनी, हंसा सुखवाल, अशोक कुमार न्याति, अशोक कुमार सेन, तरुण कुमार लोट, ललिता कुमावत उपस्थित रहे। गायक कलाकार एवं एंकर अमित कुमार चेचानी ने अपने गाये गीतों के माध्यम से कॉविड पॉजिटिव मरीजों का मनोरंजन किया तथा उनमें आत्मविश्वास जगाया।