कोरोना महामारी में ग्राम पंचायत चीक्सी के ग्राम जीतावल में 7 कोरोना पोसिटिव एक्टीव केस है।
सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गणेश साहू ने बताया को बढ़ते संक्रमण के बीच सेम्पलिंग का कार्य तेज कर दिया है ताकि इस महामारी को बढ़ने से रोका जा सके।
सरपँच संघ जिलाध्यक्ष ने नेतृत्व में बीसीएमएचओ डॉ हरीश उपाध्याय, डॉ चौधरी, एएनएम सीमा, एनएम चिकसी संजू चौधरी, ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रामप्रसाद व्यास एवं ग्राम पंचायत के वार्ड पंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और सभी ग्रामवासियों के सहयोग से जहा मंगलवार को 145 सैंपल लिए गए वही आज बुधवार को 22 ओर लोगो के सैंपल लिए। जिसमें हाल ही में एक मृतक के परिवार के सभी पॉजिटिव है उनके सभी परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लिए गए।
सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष गणेश साहू एवं सरपंच किशोरी बाई साहू, और सभी वार्ड पंचों, पूर्व वार्ड पंच प्रकाश कुमावत, अशोक बसेर का सराहनीय सहयोग रहा। वही कोविड केयर सेंटर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खोला गया।
सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गणेश साहू पूरी मुस्तैदी के साथ घर घर में सभी को मास्क, सेनेटाइजर, ओर बाहर ना निकलने हेतु जागरूक कर रहे है।