Invalid slider ID or alias.

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कोरोना संक्रमण काल में आपातकालिन स्थिति से निपटने हेतु मुख्यकार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् चित्तौड़गढ़ को विधायक मद से चिकित्सा उपकरण क्रय हेतु किये 22 लाख रूपये स्वीकृत।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में विधान सभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में कोरोना महामारी से संक्रमित रोगियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही ऐसी विकट परिस्थितियों में क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालयों में उपचार हेतु संसाधनों की कमी होने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक आक्या द्वारा सतत् रूप से चिकित्साकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से वर्तमान हालात पर संवाद बनाते हुए रोगियों को तुरन्त एवं पर्याप्त उपचार उपलब्ध हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विधायक आक्या ने स्थानिय जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऑक्सीजन कंन्सट्रेटर मशीन, नेबुलाईजर, बेड मय मेट्रेस, ऑक्सीजन सिलेण्डर मय एसेसरिज उपलब्ध करवाकर स्थापित करवाने हेतु 22 लाख रूपये की राशि विधायक मद से जारी करने की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही उक्त कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़गढ़ के माध्यम से कराने की अनुशंषा की।
विधायक आक्या ने जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ को 10 ऑक्सीजन कंन्सट्रेटर मशीन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बस्सी, घटियावली, बिजयपुर, सावा, घोसुण्डा, भदेसर के साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दूर्ग चित्तौड़गढ़ को प्रत्येक केन्द्र पर 2 ऑक्सीजन कंन्सट्रेटर मशीन तथा 2 नेबुलाईजर, 5 ऑक्सीजन सिलेण्डर मय एसेसरिज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी, अरनियापंथ, अभयपुर में प्रत्येक केन्द्र पर 5 बेड मय मेट्रेस एवं 1 नेबुलाईजर के साथ ही रोलाहेड़ा अभयपुर, नेतावल महाराज एवं शहर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों प्रत्येक में 1 नेबुलाईजर स्थापित किये जाने के निर्देश दिये।
विधायक आक्या ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की आपदा के समय उपरोक्त चिकित्सा उपकरण आमजन के जीवन रक्षण हेतु उपयोगी होने एवं शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा व्यवस्थाएं सुदृढ होगी अतः उपरोक्त चिकित्सा उपकरण एवं सामग्री अतिशीघ्र क्रय कर चिकित्सालयों में स्थापित कराकर आमजन को राहत प्रदान करें।

Don`t copy text!