जयपुर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर नगर निगम चुनाव 2020 के लिए मतदान दिवस 29 अक्टूबर 2020 एवं एक नवम्बर 2020 को0 सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोेषित करने हेतु जिला कलक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) जयपुर, जोधपुर एवं कोटा को अधिकृत किया है।
सामान्य प्रशासन (ग्रप-2) विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जयपुर जिले की नगर निगम हैरिटेज एवं जयपुर ग्रेटर, जोधपुर जिले की नगर निगम जोधपुर उत्तर एवं जोधपुर दक्षिण तथा कोटा जिले की नगर निगम कोटा उत्तर एवं कोटा दक्षिण के नगर निगम चुनाव दो चरणों में कराये जाने हेतु चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बतया कि प्रथम चरण के लिए नगर निगम जयपुर हैरिटेज, जौधपुर उत्तर एवं कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्रों में मतदान तिथि 29 अक्टूबर 2020 को एवं द्वितीय चरण के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण एवं कोटा दक्षिण नगर निगम क्षेत्रों में मतदान तिथि 01 नवम्बर 2020 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु जिला कलक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी), जयपुर जोधपुर एवं कोटा को अधिकृत किया है।
श्री शेखावत ने बताया कि पुनर्मतदान की स्थिति में भी जहॉ पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र/क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु संबंधित जिला कलक्टर, (जिला निर्वाचन अधिकारी) को अधिकृत किया गया है।