Invalid slider ID or alias.

आकोला -ताणा में राजस्व विभाग द्वारा जारी लघु सीमांत किसानों की सूची से सैकड़ों लघु सीमांत किसानों के नाम सूची से गायब।

वीरधरा न्यूज़ आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन

आकोला। आकोला – ताणा में राजस्व विभाग द्वारा जारी लघु सीमांत किसानों की सूची से सैकड़ों लघु सीमांत किसानों के नाम सूची से गायब
“लघु सीमांत किसान राज्य सरकार की निशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीव बीमा योजना से हो गये महरूम”।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का राजस्थान में राज्य सरकार जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही है, लोगों से अधिक से अधिक बीमा करवाने की अपील कर रही है दूसरी और भोपाल सागर तहसील के आकोला व ताणा ग्राम पंचायत क्षेत्र से राजस्व विभाग द्वारा जारी लघु सीमांत किसानों की सूची से सैकड़ों लघु सीमांत किसानों के नाम सूची से गायब है। इससे इन दोनों ग्राम पंचायतों के लघु सीमांत किसान राज्य सरकार की निशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीव बीमा योजना से वंचित हो गए हैं। राजस्व विभाग की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। अभी भी बहुत सारे लघु सीमांत किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से भी वंचित है। भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री योगेंद्र गिरी गोस्वामी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी वह जिला कलेक्टर (जिलाधीश) को पत्र लिखकर भोपाल सागर तहसील के आकोला व ताणा के राजस्व रिकॉर्ड में सुधार कर क्षेत्र के किसानों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी निशुल्क बीमा योजना में जोड़ने का वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दिलवाने की मांग की है। प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार ने ये गायब सूची की रिपोर्ट जिला राजस्व विभाग में भी सुचित कर दि और राजस्व विभाग भी जयपुर में अवगत करवाया था लेकिन अभी तक लघु सीमांत किसानों के नाम कि गायब सूची की किसी ने सुध नहीं ली है। जिला कलेक्टर को इस और ध्यान देकर तुरंत कार्रवाई कर आकोला और ताणा वंचित किसानों का नाम जोड़ कर निशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में नाम जोड़ कर किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके।

Don`t copy text!