Invalid slider ID or alias.

आजोलिया का खेडा में अब तक 13 मौते, एक दिन में उठी 5 अर्थियां,क्षेत्र में दहशत का माहौल।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।

एक तरफ कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने देश के बड़े बड़े शहरों में कोहराम मचा रखा है। लाशों के ढेर लगते जा रहे है। अस्पतालों में जगह नही है, ऑक्सीजन की कमी हो गई है। श्मशानों में लकड़ियां नही है। जगह कम पड़ने लगी है। वही दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ जिले के आजोलिया का खेड़ा गांव में पिछले दिनों में 12 लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। वही 1 महिला की आज शुक्रवार को और मौत हो गई है। गांव में सर्दी, जुखाम, बुखार, सरदर्द जैसी बीमारी के 100 से अधिक लोग चपेट में आए हुए हैं। आजोलिया का खेडा इस वक़्त जिले में हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। फिर भी लोग मानने का नाम नहीं ले रहे। वही दूसरी ओर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी गांव की इस स्थिति पर गंभीर नजर आ रहा है और लगातार सेम्पलिंग करवाई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में 5 लोगों की एक ही दिन में मौत हो गई वही गांव में 100 से अधिक महिला पुरुष व बच्चे सर्दी जुकाम व बुखार की चपेट में आए हुए हैं। बहरहाल प्रसाशन अब वहाँ सख्ती से पेश आ रहा है।
Don`t copy text!