वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क
—————————————-
रक्तदान आज की प्रमुख आवश्यकता है, अगर व्यक्ति स्वस्थ है , रक्त दान करने की स्थिति में है तो चिकित्सक की सलाह लेकर रक्तदान अवश्य करें करना ही चाहिए ।
अध्यापक संजय कुमार जैन ने संदेश देते हुए समस्त रक्तदान कर सकने वाले जन विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे आज की परिस्थिति में जबकि रक्त की विशेष आवश्यकता है बिना किसी डर झिझक के चिकित्सक से सलाह लेकर रक्तदान करें।
मई माह में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को भी वेक्सीन टिका लगाया जाएगा । ऐसे में दोनों ठीके लगवाने वाले युवा लगभग 50 से 60 दिन तक रक्तदान नही कर पाएंगे जैसा कि पत्र पत्रिकाओं व विभिन्न सोत्रो से जानकारी मिल रही है । ऐसे में युवाओ से निवेदन है कि वे सक्षम है ,किसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित नही हैं तो वे चिकित्सक से सलाह लेकर बढ़ चढ़ कर रक्तदान करें । क्योंकि गर्भवती महिलाओं, सिजेरियन केस व थैलेसीमिया वालो को इसकी जरूरत लगातार रहती है । ऐसे में आपका रक्त उनके लिए जीवनदायी बनेगा । रक्तदान महादान।
शिक्षक जैन ने कहा कि जो भी संस्थाए एटीबीएफ व अन्य इस विषय मे कार्य कर रही है वे बधाई की पात्र हैं। उनसे संपर्क किया जा सकता है।
Invalid slider ID or alias.