Invalid slider ID or alias.

राजकीय विद्यालयों में सुविधाओं के विस्तार हेतु शिक्षामंत्री को चित्तौड़गढ़ विधायक ने लिखा पत्र।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने विधानसभा क्षेत्र में राजकीय विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार हेतु शिक्षामंत्री को पत्र लिखा।

विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के अध्यन हेतु पर्याप्त कक्षा-कक्ष नहीं है साथ ही क्षेत्र के कई विद्यालयों के भवनों की हालत जर्जर है, तो कई विद्यालयों में शौचालयों का अभाव है। ऐसे में विद्यालयों में शिक्षण कार्य में बाधा होने के साथ ही नये विद्यार्थियों के प्रवेश की संख्या में भी कमी आ रही है। जिन विद्यालयों में अब तक भी शौचालयों का अभाव है वहां शौचालय का अतिशीघ्र निर्माण करवाना आवश्यक है।

विधायक आक्या द्वारा विद्यालय भवनों की स्थिति में सुधार एवं आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा मंत्री को पर्याप्त बजट आवंटित करवानेे हेतु पत्र प्रेषित कर अतिशीघ्र कार्यवाही हेतु आग्रह किया।

Don`t copy text!