वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव व अनुशासन पखवाड़े की पाबंदियों के बीच आमजन को राहत देने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में राशन की दुकानों को अब बिना अवकाश खुले रखने व राशन वितरण के निर्देश दिए हैं।
जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि शासन सचिव नवीन जैन के आदेशानुसार 18 अप्रैल को जारी की गई गाइडलाइन के तहत उचित मूल्य की दुकाने बिना अवकाश के प्रति दिन खुली रहेगी, उन्होंने बताया कि बिना मासिक राशन लेने आने वाले लाभार्थियों को राशन वितरण नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कालाबाजारी करने वालो को भी कार्रवाई की चेतावनी दी है।