Invalid slider ID or alias.

धीरजी का खेड़ा व चांपाखेडी़ गाँव में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ, ग्रामीणों में दिखा उत्साह।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

धीरजी का खेड़ा ग्राम पंचायत के धीरजी का खेड़ा व चांपाखेडी़ गाँव में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता इनुश मोहम्मद शैख ने बताया की रोजा होने के बावजूद भी उन्होंने चांपाखेडी़ में दुसरे डोज का टीका लगाया। तथा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश खटीक ने अगोरीया में दुसरा डोज का टीका लगाया। अध्यापक राधेश्याम जटीया ने बताया की टीकाकरण ओनलाइन करने पर लोगों को मोबाइल नंबर याद नही होने से समस्याएं आई।
एएनएम सुनिता माली व कंकू सुथार ने बताया की धीरजी का खेडा़ व चांपाखेडी़ मे 90 टीके लगाये गये तथा अगोरीया में 33 लोगों का टीकाकरण किया गया । इससे पहले भी धीरजी का खेड़ा ग्राम पंचायत में 600 से ज्यादा लोगों के टिके लग चुके हैं । सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश खटीक व सामाजिक कार्यकर्ता इनुश मोहम्मद शैख ने लोगों से आह्वान किया की टीकाकरण करवाये इससे डरे नही। इस अवसर पर चिकित्सक सुरेश सैनी, संस्था प्रधान दिनेश सहलोत, सुरेश, अध्यापक नरेंद्र जेन, उदय लाल सुखवाल,ओंकार, शम्भुलाल, आगनवाडी कार्यकर्ता घीसी कंवर, दुर्गा कुंवर,बसंती सेन आशा सहयोगी गजा कुंवर व ग्रामवासी उपस्थित थे।
Don`t copy text!