जिला कलेक्टर ने सावा स्थित खदानों का किया निरीक्षण, सावा की खदानों से घोसुंडा बांध तक पानी ले जाने को लेकर शीघ्र प्रबंध करने के दिए निर्देश।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। ज़िला प्रशासन ने सावा में स्थित खदानों से घोसुंडा बांध तक पानी लाने की कवायद तेज कर दी है। माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर की अनुमति के बाद शनिवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जलदाय विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के यूनिट हेड के साथ सावा स्थित स्व. मोहम्मद शेर खान की खदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने खदानों से घोसुंडा बांध तक पानी ले जाने हेतु पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से इस कार्य के प्रबंध हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि कार्य समय से पूर्ण किया जाए ताकि आमजन को गर्मियों में पेयजल की कोई समस्या ना हो और समय से पेयजल आपूर्ति कर आमजन को राहत प्रदान की जा सके।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की पहल पर खनन विभाग द्वारा खानों से पेयजल लिए जाने हेतु याचिका प्रस्तुत की गई थी, जिस पर उच्च न्यायालय ने 23 अप्रैल 2021 को (एसबी सिविल रीट पिटीशन संख्या 4736/2017 में) फैसला सुनाते हुए ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सावा स्थित मोहम्मद शेर खान की खदानों से पानी लेने हेतु अनुमति दी थी।
सावा स्थित इन खदानों से पानी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से घोसुंडा बांध में लिया जाएगा। बांध में पानी की उपलब्धता बढ़ने पर आगामी मानसून तक प्रति 24 घंटे में एक बार पेयजल आपूर्ति का प्रयास किया जाएगा, जिससे आमजन को काफी राहत मिल सकेगी।