वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
कलेक्टर ताराचंद मीणा ने दोनों प्राइवेट प्लांट का नियंत्रण अधिकारी संबधित एसडीएम को बनाया। ताकि सप्लाई प्रशासन की निगरानी में रहे। जिला ओषधि नियंत्रण अधिकारी रामकृष्ण सिंह से भी इनका निरीक्षण कराया जा रहा है। बड़े औद्योगिक सयंत्रों की चेकिंग शुरू करा दी ताकि वहां आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर हो तो रोका जाए। गुरुवार को ऐसे ही सर्च में शंभूपुरा के अल्टाट्रैक सीमेंट प्लांट में 114 सिलेंडर सीज किए गए।